हैलो दोस्तों, आज कि हम इस आर्टिकल मे टेलनेट(Telnet) के विषय मे जानेंगे। टेलनेट क्या होता है,इसके लाभ, उपयोग आदि के विषय में जानेंगे। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ तट सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। हमारे नई पोस्ट कि अपडेट के लिए हमारी वेबसाईट-hinditech444.blogspot.com से जूड़े रहें। तो चलिए शुरू करते हैं-
टेलनेट (Telnet) क्या है इन Hindi-
टेलनेट (Telnet) क्या है?
Telnet का पूरा नाम टेली-कम्यूनिकेशन नेटवर्क (Tele-Communication Network) है।
यह वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकॉल (Virtual Terminal Protocol) हैं। जो उपयोगकर्ता को एक TCP/IP (TCP/IP क्या है? नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं )Host से, दूसरे Host में Access करने की permission देता है। ये सारे Host नेटवर्क पर होते हैं और Internet से कनेक्ट होते हैं।
https://hinditech444.blogspot.com/2022/02/tcpip-model-kya-hai-in-hindi-computer.html
मतलब टेलनेट एक ऐसा प्रोग्राम है, जो User को किसी अन्य Computer में प्रवेश कराकर, उस होस्ट कम्प्यूटर(Host Computer) अथवा दूरस्थ कम्प्यूटर (Remote computer) में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने की permission देता है।
वास्तव मेंं Telnet एक ऐसा utility program है, जो User को इन्टरनेट से जुड़े हुए बहुत सारे होस्ट (Host) में Access करने की permission देता है।
होस्ट (Host) – कोई भी वो computer अथवा devices होती है जो नेटवर्क से जुड़ी होती है। जैसे- कोई कम्प्यूटर, मोबाइल, प्रिन्टर आदि।
टेलनेट(Telnet) को रिमोट लाग-इन (Remote Log-in) या इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड (Electronic Bulletin Board) भी कहते हैं।
Telnet के उपयोग या लाभ
- टेलनेट (Telnet) program के द्वारा हम, दूर स्थित कम्प्यूटर (Remote Computer) को कनेक्ट करके, ऐसे कार्य कर सकते हैं, जैसे कि हम उस दूरस्थ computerके सामने बैठ कर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उसके संसाधनों का भी, use कर सकते हैं। इसका मतलब हैं कि Telnet प्रोग्राम या प्रोटोकॉल रिमोट लॉग-इन (Remote Log-in) की सुविधा देता है।
- Telnetएक वर्चुअल टर्मिनल प्रोटोकॉल (Virtual Terminal Protocol) है। जो FTP (File Transfer Protocol) की तरह TCP प्रदान कराता है।
Telnet प्रोग्राम या साफ्टवेयर की सहायता से दूरस्थ कम्प्यूटर(Remote Computer) को connect या access करना
Telnet प्रोग्राम के द्वारा दूरस्थ कम्प्यूटर(Remote Computer) को एक्सेस करने के लिए यूजर को दूरस्थ कम्प्यूटर(Remote Computer) के User Name व Password की जरूरत होती है। User Name व Password के सही होने पर यूजर दूरस्थ कम्प्यूटर(Remote Computer) से जुड़ जाता है। साथ ही दोनों कम्प्यूटरों का नेटवर्क(Network) और इन्टरनेट(Internet), दोनो से, कनेक्ट होना भी जरूरी है।
इसका एक विशिष्ट गुण यह है कि, यह अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम(Operating System) वाले कम्प्यूटर्स या Mobile Devises के मध्य भी कनेक्टिविटी(Connectivity) को उपलब्ध कराता है।
नोट: [ यहॉं पर दूरस्थ कम्प्यूटर (Remote Computer) का मतलब ऐसे कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से जो इन्टरनेट से कनेक्ट हो और चाहे वह आपके कमरे में ही हो या किसी अन्य शहर, राज्य या देश में। सभी को कनेक्ट किया जा सकता है।]
टेलनेट (Telnet) प्रोग्राम के उदाहरण(Example)-
टेलनेट (Telnet) प्रोग्राम के उदाहरण(Example)- टीम व्यूअर (TeamViewer) और विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) का Remote Desktop Connection आदि हैं।
टीम व्यूअर (TeamViewer) सभी Operating System पर कार्य करता है।
जब हम इस प्रोग्राम की मदद से दूर स्थित कम्प्यूटर(Remote Computer) या मोबाइल डिवाइस(Mobile device) को कनेक्ट कर लेते हैं, तो उस दूरस्थ कम्प्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन हमारे कम्प्यूटर या मोबाइल पर दिखने लगती हैं, और हम अपनी जरूरत के अनुसार उस पर कार्य कर सकते हैं। डेटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं। साथ ही यदि दूरस्थ कम्प्यूटर(Remote Computer) के साफ्टवेयर में कोई टेक्निकल प्राब्लम(Technical Problem) हैं, तो उसे भी ठीक किया जा सकता है।
टेलनेट (Telnet) के लाभ (Advantages of Telnet)-
टेलनेट (Telnet) के लाभ निम्नलिखित हैं-
इसकी मदद से एक कम्प्यूटर(Computer) या मोबाइल डिवाइस(Mobile Device) दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से सम्पर्क करने में सक्षम होती है।
Telnet FTP (File Transfer Protocol) की तरह TCP protocol प्रदान कराता है।
इसकी मदद से दूर स्थित कम्प्यूटर(Remote Computer) के संसाधन और डेटा आदि को Access किया जा सकता है।
यह Users को network में किसी भी दूसरे कम्प्यूटर पर लॉग-इन (Log-in) करने की permission देता है ।
Telnet अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के मध्य भी Connectivity को उपलब्ध कराता है।
Telnet का use करके User अपने रिसर्च आदि में परामर्श व सहायता प्राप्त कर सकता है।
Telnet program की मदद से दूर स्थित कम्प्यूटर(Remote Computer) के साफ्टवेयर में कोई टेक्निकल प्राब्लम्स(Technical Problem) हैं तो उन्हें भी ठीक किया जा सकता है।
इसके हम एक उदाहरण(Example) के द्वारा समझेगें-
जैसे हम अपने Computer में विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) यूज कर रहे हैं, और हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई problem आ जा जाती हैं, जिसे हम खुद solve नही कर पाते। तो हम माइक्रासॉफ्ट के कस्टमर केयर सेन्टर में फोन लगाकर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव(Customer Care Executive) से अपनी problem के बारे में बताते हैं, उनके द्वारा बताये गये समाधान के बाद भी, प्राब्लम solve नही हो रही है। तो वो वहीं से हमारे कम्प्यूटर को एक्सेस (रिमोटली एक्सेस) करते हैं और हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को, अच्छी तरह से चेक करते हैं कि problem आखिर हैं कहॉं। और उसे solve कर देते हैं।
तो आज-कल टेलनेट प्रोग्राम का उपयोग इस तरह से Software में आयी problem को solve करने में काफी प्रचलित है।
कंप्युटर से रिलेटेड अन्य नोट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं -
निवेदन - हैलो दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल -टेलनेट (Telnet) क्या है What is Telnet in Hindi जरूर पसंद आया होगा।अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook and other Social Media आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!
EmoticonEmoticon