हैलो दोस्तों आज कि इस पोस्ट मे हम, Firewall क्या है ? इसके विषय मे चर्चा करेंगे। यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे आपने सोशल मीडिया तथा दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हमारी नई पोस्ट कि अपडेट के लिए हमारी वेबसाईट -hinditech444.blogspot.com से जूड़े रहें। तो चलिए शुरू करते हैं ।
What is Firewall in Hindi-
Firewall क्या है ?
Firewall को निम्न बिंदुओं के आधार पर आसानी से समझा सकता है:-
1: Firewall एक Network को सुरक्षित करने वाला device या system होता है जो कि unauthorized user तथा खतरनाक तत्वों को Network में access करने से बचाता है।
2: Firewall Hardware तथा Software दोनों प्रकार का होता है।
3: Firewall हमारे network के लिए फ़िल्टर की तरह कार्य करता है, जो harmful information को रोक देता है।
4: Firewall को किसी private network तथा internet के बीच स्थापित किया जाता है और जितना भी इन दोनों के बीच data का communication होता है, वह Firewall से होकर गुजरता है। यह एक दीवार की तरह कार्य करता है, जो कि आग रूपी unsafe or harmful data से network को प्रोटेक्ट करता है।
5: Firewall उसी traffic को अपने से गुजरने देता है, जो उसकी policy के अनुसार सही हो।
6: Firewall किसी भी प्रकार के हमले के लिए एक barrier की तरह काम करता है। जिससे hacker नेटवर्क को hack नही कर पाते है और जिससे हमारी सारी important information चोरी हो जाने से बच जाती है।
7: वह प्रत्येक व्यक्ति जो अपने system से internet में access करता है, उसको अवश्य ही फ़ायरवॉल को स्थापित करना चाहिए।
types of firewall in hindi:-
Firewall निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :-
1:Packet filter firewall- यह Firewall OSI मॉडल के Network Layer में कार्य करता है। यह Firewall अंदर जाने वाले तथा बाहर आने वाले packets को analyze करता है तथा यह केवल उन्हीं packets को अपने से गुजरने देता है जो Firewall policy के अनुसार सही हों।
प्रत्येक packets की यह Firewall जाँच करता है तब निर्णय लेता है कि यह packets आगे देना चाहिए या नही। यह local network को घुसपैठ से बचता है।
Packet filter firewall दो प्रकार के होते है, जो निम्न है:-
(a):-Stateless packet filter- इस Firewall में packet के बारें में जानकारी नही होती है। इस प्रकार के Firewall को static firewall कहते है। ये firewall इतने प्रभावी नही होते है।
(b):-Stateful packet filter-यह Firewall packets के बारें में जानकारी उपलब्ध कराता है। इसे dynamic firewall भी कहते है। ये Firewallअधिक सुरक्षा provide कराते है।
2:-Application level gateway firewall-इसे Application proxy भी कहते है। यह Firewall एप्लीकेशन की सूचना के आधार पर packets को अपने से गुजरने देता है या packet को रोक देता है। Application की information packet में उपलब्ध रहती है।
यह Firewall एक प्रकार का proxy server है जो कि applications को proxy उपलब्ध करता है।
3:-Circuit-level gateway firewall-यह Firewall OSI मॉडल के Session Layer में कार्य करता है। यह फ़ायरवॉल TCP(Transmission Control Protocol) या UDP(User Datagram Protocol) की security को उपलब्ध कराता है।
यह Firewall TCP या UDP में प्रत्येक packet को analyze करता है तथा Firewall policy के अनुसार यह packets पर action लेता है।
निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तो देर किस बात की….
EmoticonEmoticon