SSH क्या है in Hindi | Computer Notes - hinditech444.blogspot.com

 हैलो फ़्रेंड्स , आज कि इस पोस्ट मे हम SSH (Secure Shell) के विषय में जानेंगे। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हमारी पोस्ट कि नई अपडेट के लिए हमारी वेबसाईट -hinditech444.blogspot.com से जूड़े रहें। तो चलिए शुरू करतें हैं-


What is SSH (SSH क्या है ) ? 

SSH (Secure Shell) in Hindi-

SSH का पूरा नाम Secure Shell है, इसे कभी-कभी Secure Socket Shell भी कहते है। Remote logins के लिए SSH एक सुरक्षित Protocol है।


SSH, दूसरे Computer के साथ सुरक्षित कम्यूनिकेट करने की Process है। SSH एक नेटवर्क Protocol है जिससे कि डेटा या सूचना को सुरक्षित channels के माध्यम से दो डिवाइस के बीच transmit किया जाता है।

SSH एक Network को attacks से सुरक्षा करता है।



SSH अन्य Remote shells जैसे:- rlogin, rsh, rcp, और rdist का  Replacement है। SSH अन्य remote shells की तरह समान होता है, परन्तु SSH data को encrypt करता है, जिससे की data secure हो जाता है।


SSH (Secure Shell) द्वारा data को encrypt करने के लिए public key cryptography का प्रयोग किया जाता है, जिसमें दो अलग-अलग keys का प्रयोग किया जाता है, data को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और डेटा को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

SSH (Secure Shell) को SSH Communications Security Ltd. ने develop  किया था।


निवेदन:-हैलो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं। 
और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । 
Previous
Next Post »